۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
गोलीबारी

हौज़ा /कल नमाज़े मग़रिब के वक्त 3 आतंकवादी हज़रत शाह चिराग (अ.स.) की पवित्र दरगाह में घुस गए और तीर्थयात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी चलाई जिसमें 15 लोग की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के  शिराज़ शहर के केंद्र में स्थित शाह चिराग के नाम से मशहूर इमामज़ादे अहमद बिन इमाम मूसा काजिम अ.स. की दरगाह के परिसर में तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी ने हमला किया,जिसमें 15 लोग की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।
26 अक्टूबर 2022 को शाम 5:45 बजे मगरीब की नमाज़ के वक्त 3 आतंकियों ने हराम में घुसकर तीर्थयात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी


मुख्य न्यायाधीश हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमिन सैय्यद काज़िम मुसवी ने शिराज में हौजा न्यूज एजेंसी के संवाददाता से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की और घटना की पुरी जानकारी दी हैं।

अब तक मिली खबरों के अनुसार 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे शख्स की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .